0 साधन सहकारी समिति अजनर में बांटी गई 600 बोरी डीएपी खाद
शुभ न्यूज महोबा। जिले में डीएपी खाद की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही, जिससे किसान का खेती कार्य प्रभावित होने से खासा परेशान हो रहे हैं और खाद के लिए एक समिति से दूसरी सहकारी समितियों के चक्कर काटने को मजबूर है। साधन सहकारी समितियों में खाद आने की सूचना मिलते ही क्षेत्र के साथ साथ अन्य ग्रामों के किसानों की भारी भरकम भीड़ समिति में एकत्र हो जाती, जिससे कुछ देर में ही डीएपी खाद का वितरण कर दिया जाता, लेकिन खाद खत्म हो जाने के बाद ज्यादातर किसान मायूस होकर खाद की तलाश में लग जाते हैं। कुछ यही हाल शनिवार को साधन सहकारी समिति अजनर में देखने को मिला, जहां पर 15 दिन बाद खाद आते ही तड़के सुबह से ही किसानों की भारी भरकम भीड़ एकत्र हो गई, जिस पर समिति प्रभारी को पुलिस बुलाकर खाद का वितरण करना पड़ा, लेकिन मात्र 600 बोरी खाद के सापेक्ष कई गुना किसानों की संख्या होने से यह खाद किसानों के लिए ऊंठ के मुंह में जीरा साबित हुई।
विकासखडं जैतपुर क्षेत्र का किसान पिछले पंद्रह दिनों से खाद के इंतजार में सहकारी समितियों के चक्कर काट रहा था और जैसे ही किसानों को सूचना मिली कि साधन सहकारी समिति अजनर में खाद से भरा ट्रक शुक्रवार की देर शाम उतारा गया है तो कुछ किसानों ने रात में समिति पर डेरा जमा लिया और कुछ किसान शनिवार के तड़के से ही अपने अपने आधारकार्ड लेकर लाइन पर लग गए और देखते ही देखते हजारों किसानों की भीड़ जुट गई। समिति प्रभारी ने किसानों की भारी भीड़ देखी तो फोन कर पुलिस की व्यवस्था की गई और इसके बाद खाद का वितरण शुरू किया गया, लेकिन किसानों की संख्या अधिक होने के बाद भी किसानों को दो बोरी खाद ही मिल सकी और खाद खत्म होने के कारण ज्यादातर किसानों को बिना खाद के ही वापस लौटना पड़ा।
साधन सहकारी समिति अजनर में खाद लेने वाले ग्राम सगुनियाँ निवासी रतन का कहना है कि 15 दिन से खाद के लिए समिति के चक्कर काट रहे थे और जब खाद आई तो आधारकार्ड से मात्र दो बोरी ही खाद मिली है, जो नकाफी है। ग्राम अजनर निवासी किसान भागीरथ ने बताया कि समिति में तड़के सुबह से लाइन में लगने के बाद भी उसका नंबर नहीं आया और जब आया तो खाद ही खत्म हो गई थी, जिससे उसे बिना डीएपी के वापस लौटना पड़ा। ग्रमा बुडखेरा निवासी अवधेश दास महंत ने बताया कि वह समिति का खाताधारक है और सुबह से दोपहर तक लाइन में लगने के बाद बमुश्किल से चेक द्वारा दो बोरी ही खाद नसीब हो सकी है। ग्राम अजनर निवासी लालू महाराज बताया कि समिति में देर रात से डेरा जमा लिया था कि खाद जल्दी मिल जाएगी लेकिन लाइन में लगने के बाद भी उसको खाद नहीं मिली और खाद के लिए इधर से उधर भटकने को मजबूर है। वहीं समितिम के भूपकिशोर ने बताया पहले चेक वालो को खाद दी और उसके बाद शेष बची बोरी आधार कार्ड हिसाब से टोकन देकर अन्य किसानो को वितरित की गई। बताया कि अभी और खाद आनी है शेष किसानों को जल्द ही वितरित की जाएगी।


