टीकमगढ़। शहर के पुरानी टिहरी के लोगों ने सोमवार को अवैध शराब विक्रय और जुआ सट्टा के विरोध में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। मोहल्ले के युवाओं और महिलाओं ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नगर भ्रमण के बाद कोतवाली पहुंचकर अवैध शराब बेचने वालों और जुआ-सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुरानी टिहरी निवासी अजय रजक ने बताया कि पिछले कुछ महीनो से मोहल्ले में अवैध शराब का विक्रय जोरों पर है। स्थानीय गुड्डू कुशवाहा ने बताया कि करीब दो माह पहले अवैध शराब बेचने वालों से उसके भाई का विवाद हो गया था। घटना के बादशाह
उसका भाई गायब हो गया था और दो दिन बाद उसका शव महेंद्र सागर तालाब में पड़ा मिला था।
इस मामले को लेकर गुड्डू कुशवाहा सहित मोहल्ले के लोगों ने एसपी के नाम ज्ञापन सौंपा था। कार्रवाई नहीं होने पर अस्पताल चौराहे पर धरना प्रदर्शन भी किया था। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद भी अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इसके अलावा जुआ और सट्टा का कारोबार शहर में जोरों पर है। इसके विरोध में आज मोहल्ले की महिलाओं और युवाओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कोतवाली थाने पहुंचकर निरीक्षक पंकज शर्मा को ज्ञापन सौंपा। पत्र के माध्यम से मोहल्ले के लोगों ने अवैध शराब बेचने वालों और जुआ सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

