टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के निर्देशन में सड़क सुरक्षा एवं टीकमगढ़ की यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु ट्रैफ़िक पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।
इसी क्रम में थाना यातायात पुलिस की टीम द्वारा मुख्य चौराहे पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जागरूकता हेतु दिनांक 29 दिसंबर 2024 को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहन चालकों को जागरूक किया गया ।
यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों को फूल भेट कर सम्मानित किया गया ।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को असावधानी एवं लापरवाही हेतु यमराज के माध्यम से दुर्घटना संबंधी खतरों से चेताया गया ।

