0 केंद्रों में प्रकाश, सीसी टीवी कैंमरों और परीक्षा कक्षों का जायजा लेकर दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। जिले में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा 22 दिसम्बर को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए जिला समन्वय पर्यवेक्षक संतोष कुमार यादव द्वारा जिले में बनाए गए दस परीक्षा सेंटरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान जिला समन्वय पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर प्रकाश, सीटिंग प्लान, सीसी टीवी कैमरों को देखा साथ ही कमी पाए जाने पर जल्द से जल्द कमी दूर करने के निर्देश दिए गए।
पीसीएस परीक्षा 2024 को पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में दस केंद्र बनाए गए है। इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा कराए जाने को लेकर तैयारियों को पूरी कर ली गई हैं। केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए लोक सेवा आयोग नियुक्त किए गए जिला समन्वय पर्यवेक्षक को भेजा गया, जिन्होंने टीम के साथ पहुंचकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। पर्यवेक्षक ने डीएवी इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज महोबा, राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान जिन कक्षाओं में परीक्षा होनी है उन कक्षाओं को बारीकी से देखा और प्रकाश, परीक्षार्थियों के बैठने के टेबल कुर्सी, कक्षों में सीसी टीवी कैमरों को देखा और परीक्षार्थियों के सीटिंग प्लान पर नजर डाली गई। परीक्षा केद्रों पर छोटी छोटी कमियां पाए जाने पर तत्काल दुरूस्त कराए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला पर्यवेक्षक संतोष कुमार यादव ने बताया कि जिले में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा के लिए दस केंद्र बनाए गए जिनमें 4128 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केंद्रों में परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी जिसमें प्रथम पाली की परीक्षा का समय सुबह साढे़ नौ बजे जबकि दूसरी पाली का समय दोपहर ढाई बजे निर्धारित किया गया है। बताया कि परीक्षा के लिए दो घंटे का समय परीक्षार्थियों को दिया जा रहा है। निरीक्षण के समय जिला विद्यालय निरीक्षक सहित सेक्टर स्टैटिक और जोनल मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। बताया कि परीक्षा के समय परीक्षार्थियों की कई बार तलाश के बाद कक्षों में प्रवेश दिया जाएगा साथ ही परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात की जाएगी, जिससे पीसीएस परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराई जा सके।


