0 भाषण प्रतियोगिता में दिनेश, निबंध में आस्था और पोस्टर में उदयभान रहे अव्वल
शुभ न्यूज महोबा। पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के तहत पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज महोबा में जिला स्तरीय भाषण निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के इंटर कालेज विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन कर अपना बेस्ट देने की कोशिश की तो वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने आर्टशीट पर चित्र बनाए और रंग भरकर पोस्टर तैयार किए। निर्णायक मंडल द्वारा छात्र छात्राओं निबंध भाषण और पोस्टरों का अवलोक करते हुए निर्णय सुनाया गया और मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देश पर जीआईसी महोबा में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिला स्तरीय इंटर कालेज वर्ग की भाषण, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केसीएनआईटी बांदा के एसओडी इं0 विवेक त्रिपाठी रहे, जिन्होंने दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। प्रतियोगिताओं में डीएवी इंटर कालेज, नेहरू इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर आदि विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी अपनी वर्ग की प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र दिनेश कुमार द्वारा पर्यावरण विषय पर दिए गए भाषण से उपस्थित लोगों को पर्यावरण प्रेम के प्रति जागरूक करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निबंध प्रतियोगिता में भी समस्त विद्यालय के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण पर अपने ज्ञान और विवेक से निबंध लिखा और निर्णायक मंडल द्वारा अवलोकन करने के बाद छात्रा आस्था द्विवदी को पहला स्थान दिया। इसके बाद छात्र छात्राओं की हुई पोस्टर प्रतियोगिता का निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय बताया गया, जिसमें छात्र उदयभान द्वारा बनाए गए पोस्टर को सराहा गया और प्रथम स्थान दिखा गया। सभी विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में पूनम, राजी पटेल और प्रवक्ता प्रतीक पांडेय रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरबहादुर सिंह रहे। अंत में कालेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार द्वारा अभार व्यक्त किया गया।


