0 बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर चोरी, अवैध शस्त्र, जुआ के मुकदमे हैं दर्ज
शुभ न्यूज महोबा। पुलिस अधीक्षक पताश बंसल ने जिले में हो रही चोरी की वारदातों को रोकने के लिए थाना कोतवाली प्रभारियों को आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार कर कानून कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे, जिसके तहत सदर कोतवाली पुलिस ने पुराने आपराधिक इतिहास वाले एक गैंगस्टर की घेराबंदी कर पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायर किया जिससे बदमाश के पैर पर गोली लग गई और वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बदमाश के पास से अवैध तमंचा, कारतूस नगदी और एक बाइक बरामद की गई है।
गुरूवार की रात सदर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर राजू अहिरवार निवासी बजरिया महोबा करिया पठवा बिलबई पुलिया के समीप असलाह सहित किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली प्रभारी अर्जुन सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए और बदमाश की घेराबंदी कर उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। बताया कि बदमाश द्वारा फायरिंग किए जाने पर पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए फायर की। बदमाश और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में राजू अहिरवार के पैर पर गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया, जिसे पकड़कर पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची और भर्ती कराया।
एएसपी वंदना सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश के पास से 315 बोर तमंचा, तीन कारतूस एक बाइक बरामद की गई है। साथ ही पूछताछ दौरान शहर में हुई दो चोरी जिसनका मुकदमा दर्ज था उनका भी खुलासा करते हुए चोरी के 13 हजार रुपये भी वारमद किए हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर चोरी गांजा शस्त्र और जुआ अधिनियम सहित कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और काफी समय से पुलिस इस गैंगस्टर की तलाश में लगी हुई थी।
