टीकमगढ़। शनिवार 28 दिसंबर 2024 को शाम करीब 06 बजे नगर के स्थानीय गांधी चौराहे पर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री एवं अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह को कांग्रेसियों ने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला मौजूद रहे। कार्यक्रम में सभी ने स्वर्गीय मनमोहन सिंह को श्रद्धा
सुमन अर्पित किए और देश के लिए उन्होंने जो योगदान दिया उसको याद किया इस मौके पर सूर्य प्रकाश मिश्रा दद्दी ,भूमिपुत्र पवन घुवारा, प्रणव जायसवाल गुड्डू,पार्षद श्रीमती रजनी पूनम जायसवाल, डॉक्टर इसरार मोहम्मद, दुष्यंत लोधी, कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शर्मा सहित तमाम कांग्रेसी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। श्रद्धांजलि के दौरान कांग्रेसियों ने सरकार से यह भी मांग की है कि जिस स्थान पर स्वर्गीय मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार किया जा गया है वहीं उनका स्मारक भी बनाया जाए।

