टीकमगढ़ । पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा सक्रिय रूप से अवैधानिक गतिविधियों पर निगहरानी की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 28.12.2024 को पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में साइकिल से सुबह 06 बजे से सुबह 08 बजे तक नगर के मुख्य स्थानों, बाजारों, रेलवे स्टेशन आदि सार्वजनिक स्थानों पर प्रभात गश्त की गई ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि साइकिल से प्रभातगश्त करने का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचरियो को साइकिल चलाकर फिट रखना एवं सुबह-सुबह गश्त के माध्यम से रेलवे स्टेशन एवं शहर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों को चैक करना है जिससे अवैध गतिविधियों को रोका जा सकता हैं। प्रभात गस्त में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम,एसडीओपी राहुल कटरे,उप पुलिस अधीक्षक अजाक दिलीप पाण्डेय, एफ एस एल अधिकारी प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पंकज शर्मा, सूबेदार उत्तम सिंह सहित 50-60 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई का कहना था कि पुलिस द्वारा इसी तरह प्रभात गश्त लगातार जारी रहेगा।

