वीडियो वायरल कर आत्महत्या करने जा रहे युवक को थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बचाया...
December 29, 2024
छतरपुर। एक युवक, अपनी पत्नी और ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या करनेेका फैसला कर लिया, युवक ने पहले अपना वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया इसके बाद वह आत्महत्या करने के निकल पडा, बताया जा रहा है कि युवक बीती शाम फेसबुक लाईव के माध्यम से अपनी पीड़ा को सार्वजनिक कर रहा था तभी कोतवाली थाना प्रभारी ने लाईव वीडियो देख लिया और इसके बाद तुरंत युवक का पता लगाकर उसकी जान बचाई। युवक का नाम पुष्पेन्द्र कुशवाहा बताया गया है, जो कि अपनी पत्नी, सास-ससुर और साले से परेशान है। फेसबुक पर अपनी पीड़ा बयां करते हुए पुष्पेन्द्र ने कहा कि यदि किसी भी कारण से उसकी मौत होती है तो इसके लिए उसके साले अनिल कुशवाहा, सास-ससुर तथा पत्नी को जिम्मेदार माना जाए, ना कि उसके माता-पिता या बच्चों को। वीडियो में पुष्पेन्द्र ने अपने हिस्से की संपत्ति बच्चों को देने की बात भी कही। जैसे ही यह फेसबुक लाईव कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने देखा, तुरंत साईबर सेल की मदद ली और महज 10 मिनिट में युवक को खोजकर उसे पकड़ लिया। टीआई अरविंद कुजूर, पुष्पेन्द्र को अपने साथ कोतवाली थाना लेकर गए, जहां उससे बात करते हुए उसे शांत कराया गया।
Tags

