टीकमगढ़। डिप्टी कमिश्नर सागर विनय द्विवेदी के द्वारा आज तहसील कार्यालय पलेरा एवं महिला बाल विकास कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से शासन की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।
डिप्टी कमिश्नर सागर श्री द्विवेदी ने तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान राजस्व महा अभियान 3 दशमलव 0 के तहत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेकर राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान अंतर्गत राजस्व न्यायालयों आर सी एम एस में लंबित प्रकरणों नामांतरण बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती सीमांकन का निराकरण ईकेवायसी, आधार लिंकिंग खसरा नए राजस्व प्रकरणों को आर सी एम एस पर दर्ज कराना नक्शे पर तरमीम पी.एम.किसान का सैचुरेशन आधार का आर ओ आर.से लिंकिंग परम्परागत रास्तों का चिन्हांकन फार्मर रजिस्ट्री स्वामित्व योजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। साथ ही राजस्व अभियान के तहत शत-प्रतिशत राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास का निरीक्षण कर विभागीय जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सूर्यप्रकाश खरे परियोजना अधिकारी प्रदीप मिश्रा आरआई कामता अहिरवार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
।

