0 जेई की तहरीर पर पुलिस ने बीस लोगो के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
शुभ न्यूज महोबा। थाना श्रीनगर के ग्राम सिजहरी में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाकर विद्युत विभाग द्वारा बिजली चेकिंग की जा रही थी और बड़े बकायादारों व कटिया डाकर बिजली चोरी करने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे थे, तभी एक कटियाधारक की बिजली लाइन कटे जाने पर दबंग परिवार भड़क गया और विद्युत विभाग के अवर अभियंता लाइनमैनों व अन्य कर्मियों की जमकर मारपीट कर डाली। दबंगों की दबंगई के चलते बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग अपने आपको बचाया और इसके बाद जेई ने संबन्धित थाने में बीस लोगों के खिलाफ तहरीर दी, जिस पुलिस ने तीन नामजद और 17 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्रदेश सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ताओं की सहुलियत के लिए ओटीएस योजना चलाई जा रही, जिससे बड़े बकायादारों को छूट के साथ बिजली बिल जमा किया जा रहा है। इसी के तहत ग्राम सिजहरी में विद्युत विभाग के अवर अभियंता देवकीनंदन अपनी दस सदस्यीय टीम के साथ पहुंचे और कैंप लगाकर बिजली उपभोक्ताओं योजना का लाभ उठाए जाने की अपील करते हुए लिस्ट के आधार पर बड़े बिजली बकायादारों और कटिया डालकर बिजली का इस्तेमाल करने वालों के विद्युत कनेक्शन काट रहे थे। तभी गांव के महिपाल राजपूत के मकान पर अवैध बिजली कनेक्शन पाए जाने पर लाइनमैन पोल पर चढ़ गया और उसका कनेक्शन काटने लगा, जिस पर दबंग भड़क गया और टीम पर कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया, इससे पहले जेई कुछ समझ पाते देखते ही देखते दबंग के परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ ने विद्युत टीम को घेर लिया और उनकी मारपीट शुरू कर दी।
ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की मारपीट किए जाने का वीडियो भी लोगों द्वारा बनाया गया। मारपीट दौरान विभागीय टीम के कुछ लोगों ने भागकर जान बचाई लेकिन अवर अभियंता और लाइनमैन विश्वनाथ व खूबचंद को दबंगों ने कुछ ज्यादा मारपीट कर दी जिससे वह घायल हो गए। अवर अभियंता देवकी नंदन ने बताया कि वह थाना श्रीनगर के पावर हाउस में तैनात और सिजहरी गांव में उपखंड अधिकारी नवीन सिंह, सविदा कर्मी विश्वनाथ, खूबचंद, अशोक, अजय, दीनवीर, इश्वदास और मीटर रीडर कौशलेंद्र रत्नेश के साथ आयोजित कैंप दौरान कटियाधारकों के कनेक्शन काट रहे थे तभी टीम पर दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बताया कि उनका मोबाइल और सरकारी कागजों को भी फाड़ दिया गया। जेई द्वारा थाने में महिपाल, फूल सिंह, दादू सहित बीस लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
