0 परिजनों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर किया गया, एएसपी के आश्वासन के बाद खोला जाम
शुभ न्यूज महोबा। शहर के मोहल्ला मगरियापुरा में एक महिला द्वारा फांसी लगाकर जान दिए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं। मृतका के परिजनों ने मोहल्ले के ही रहने वाले दो भाईयों द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शव को बीच सडक पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को समझाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया और बाद में परिजनों ने शव को सडक से हटाकर लगे जाम को खोला। पुलिस ने मृतका के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर के मोहल्ला मगनियापुरा निवासी छोटा की पत्नी अनीता का शव उसके घर पर लटका मिला, जिस पर मृतका के परिजनों द्वारा हत्या का आशंका जताते हुए शव को मोहल्ले की सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर कार्रवाई की मांग करने लगे। प्रदर्शन के चलते लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और सड़क पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही एएसपी वंदना सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई, जिन्हें मृतका के पति द्वारा तहरीर दी गई। एएसपी ने मृतका के परिजनों को समझाते बुझाते हुए निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वास दिया, तब कहीं जाकर मृतक के शव को चार घंटे के बाद हटाकर जाम खुलवाया गया।
मृतका के पति छोटा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बीते रोज जब वह घर आया तो मोहल्ले के रहने वाले सगे भाई कमल और अश्वनी घर आए थे, जिसके बाद उसकी पत्नी अनीता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला और घर में रखे 90 हजार रुपये के अलावा करीब दो लाख के सोने चांदी के जेबर गायब थे और शव के पास एक मोबाइल भी पड़ा था जिसे लेने के लिए अश्वनी आया और पुत्र विकास से मोबाइल छीनकर धमकी दी कि किसी से कुछ बोला तो सबको मार देगा। बताया कि दोनो भाई पूर्व में भी उसकी पत्नी के छेड़खानी करने के साथ आएदिन ब्लैकमेल भी करता था। मृतका की पुत्री सीता ने बताया कि मां को कमल परेशान कर प्रताड़ित करता था और अपने भाई के साथ मिलकर मां को मार दिया। एएसपी ने बताया कि इस प्रकरण में परिजनों ने अशंका जताई और दो सगे भाईयों पर आरोप लगाकर उनके खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

