बाइक से स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं... दो हजार का ठुका जुर्माना
December 16, 2024
छतरपुर। पिछले दिनों यातायात पुलिस ने एडवायजरी जारी कर बाइक स्टंट करने वालों को चेतावनी दी थी, जिसके बाद अब पुलिस द्वारा बाइक स्टंट करने वाले युवाओं की निगरानी की जा रही है। यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने बताया कि गत रोज सोशल मीडिया के माध्यम से विजय विश्वकर्मा नामक युवक द्वारा स्टंट किए जाने का वीडियो मिला था, जिसके आधार पर उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि विजय विश्वकर्मा पर 2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई कर शुल्क वसूल किया गया है, साथ ही उसे तथा उसके परिजनों को समझाइश दी गई है। यातायात प्रभारी ने अपील की है कि यदि अन्य कोई व्यक्ति इस तरह से स्टंट बाजी करते दिखे तो आमजन विभाग के नंबर 7970031068 अथवा 7049101021 पर सूचना दें।
Tags

