0 अधिवक्ता और डाक्टर के मध्य हुए विवाद पर कार्रवाई न होने पर चिकित्सक कार्य से रहेंगे वितर
शुभ न्यूज महोबा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में शनिवार को अधिवक्ता और डाक्टरों के बीच इंजेक्शन लगाए जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था और दोनो पक्षों ने कोतवाली कुलपहाड़ में शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग थी। दो दिन बीत जाने के बाद भी अधिवक्ता पर कोई कार्रवाई न किए जाने से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में खासा रोष व्याप्त है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ चिकित्सा अधीक्षक उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अधिवक्ता के खिलाफ उचित कार्रवाई और सीएचसी परिसर में सुरक्षा गार्ड की तैनात कराए जाने की मांग की है साथ ही मांग पूरी न होने पर स्वास्थ्य सेवाओं से विरत रहने की भी बात कही गई है।
गौरतलब है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ में शनिवार को एक अधिवक्ता उपचार कराने आया और इंजेक्शन लगाए जाने को लेकर डाक्टर से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई, जिससे सीएचसी का माहौल दहशतजदा हो गया। वहां मौजूद लोगों ने दोनो को समझा बुझाकर मामला शांत कराया, जिसके बाद अधिवक्ता और डाक्टर ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली कुलपहाड़ में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग करने लगे। अधिवक्ता और डाक्टर के मध्य हुए विवाद के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य सेवा भी प्रभावित हो गई और उपचार कराने आए मरीजों को उनके परिजन मजबूरन प्राइवेट और जिला अस्पताल ले गए। अधिवक्ता और डाक्टर के मध्य हुए विवाद के दो दिन बीत जाने के बाद भी अधिवक्ता पर कोई कर्रवाई न होने पर स्वास्थ्य कर्मियों में खासा रोष व्याप्त है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ चिकित्सा अधीक्षक महेश सिंह द्वारा उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा गया, जिसमें बताया कि यदि विगत दिनों विवाद के बाद कोतवाली पुलिस को शिकयती पत्र देकर अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। पत्र में बताया कि दो दिनों के अंदर दोषी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो समस्त स्टाफ स्वास्थ्य सेवाओं से विरत रहेंगे साथ ही उन्होंने अस्पताल परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से एक सुरक्षा गार्ड की भी मांग रखी है। उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ अनुराग प्रसाद ने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक द्वारा शिकायती पत्र दिया गया है और इस संबन्ध में कोतवाली पुलिस को जांच करते हुए कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
चिकित्साधीक्षक ने एसडीएम को पत्र सौंपकर कार्रवाई की उठाई मांग
December 30, 2024
Tags

