0 भंडारे में प्रसाद लेकर जा रहे थे श्रद्धालु, घायलों में चार बच्चे भी शामिल
शुभ न्यूज महोबा। एक दर्जन श्रद्धालु आटो में सवा होकर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे तभी थाना कबरई क्षेत्र के ग्राम छानीकला के समीप एक लोडर वाहन से टक्कर हो गई, जिससे चार बच्चों सहित सभी लोग घायल हो गए। दुर्घना देख आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कबरई में भर्ती कराया, जहां से सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। डाक्टरों ने सभी उपचार शुरू किया और दो की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया।
गौरतलब है कि थाना कबरई के ग्राम छानीकला में भागवत कथा चल रही थी और उसके समापन अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया, जिसके लिए एक दर्जन श्रद्धालु आटो से प्रसाद लेकर कबरई क्षेत्र से गांव जा रहे थे, तभी अचानक सामने से आ रहे लोडर वाहन से आटो की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे आटो में सवार संदीप (20) राजरानी (32) माया (13) सोनिया (11) छाय (9) सहित सभी महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। दुर्घटना देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
ग्रामीणों ने आनन फानन में पहुंचकर आटो में फंसे लोगों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर घायलों के परिजन सीएचसी पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले गए। अस्पताल पहुंचे ही डाक्टरों ने की टीम ने सभी घायलों को भर्ती कर इलाज शुरू किया। डाक्टर पंकज राजपूत ने बताया कि घायलो का उपचार किया जा रहा है, लेकिन दो की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
