चरखारी क्षेत्र की गौशालाओं में ठंड से बचाव और खानपान की व्यवस्था पाई गई दुरूस्त
शुभ न्यूज महोबा । गौवंश को ठंड से बचाव एवं भूसा चारा की पर्याप्त व्यवस्था के लिए बीडीओ, एडीओ औश्र आईएसबी ने चरखारी ब्लाक क्षेत्र के गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान गौशाला में गौवंशों को ठंड से बचाव की व्यवस्था को देखा गया। जहां पर टीन शेड, पालीथिन की व्यवस्था दुरूस्त पाई गई साथ ही पशुओं की खानपान की पर्याप्त भंडारण मिला।
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी के निर्देश पर गोवंश को ठंड से बचाव एवं भूसा चारे की पर्याप्त व्यवस्था के लिए दिए गए निर्देश पर डीडीओ एवं बीडीओ पंकज कुमार यादव एडीओ पंचायत राकेश त्रिपाठी एडीओ आईएसबी चेतराम वर्मा ने चरखारी ब्लाक क्षेत्र के गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्राम पंचायत लुहारी, गोरखा, नौसारा, गौरहारी, अकठौहा अस्थौन, बम्हौरी बेलदारन आदि गौशालाओं में का निरीक्षण करते हुए गौवंश को ठंड से राहत के लिए गोशाला में टीन सेड, पालीथीन व खाने के लिए भूसा हरे चारे, पेयजल आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराई।
निरीक्षण दौरान अधिकारियों को गौशालाओं में छोटी मोटी खामियां मिली, जिन्हें प्रधानों को दूर करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई पशु बीमार या ठंड की चपेट में आता है तुरंत चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार कराया जाए साथ ही कर्मचारी उनकी देखभाल अच्छी तरह करें अगर शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर प्रधान भान सिंह, बालकिशन, खलक सिंह, काशी प्रसाद सचिव रमेश गुप्ता, सुहेल नसीम दुरानी आदि मौजूद रहें।


