0 रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की शाखा महोबा में बैठक संपन्न
शुभ न्यूज महोबा। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की बुधवार को शाखा महोबा में क्षेत्र की प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा संगठनात्मक स्थिति, डिपो व क्षेत्र स्तर की समस्याओं, शाखाओं के पुर्नगठन का निस्तारण सहित अन्य विषयों के अलावा संगठन को मजबूत बनाने और कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देय प्रांत और क्षेत्र के आहवान पर कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करना है। बैठक में 50 प्रतिशत से कम लोडफैक्टर आने पर संविदा चालकों और परिचालकों के प्रोत्साहन राशि की एक तिहाई कटौती न किये जाने तथा इन्हें ईएसआई,चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर डिपो व क्षेत्र स्तर पर समस्याओं, शाखाओं के पुर्नगठन का निस्तारण, क्षेत्रीय प्रबंधक समिति एवं शाखाओं की शपथ सहित अन्य विषयों पर अध्यक्ष की अनुमति पर चर्चा की गई। बैठक में, क्षेत्रीय अध्यक्ष जीएस त्रिवेदी, क्षेत्रीय मंत्री इरशाद अली, प्रांतीय प्रतिनिधि रिजवान अहमद, बांदा डिपो अध्यक्ष वशीर रहमान, राठ डिपो अध्यक्ष विपिन मिश्रा, हमीरपुर डिपो अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, देवेंद्र तिवारी सहि तमाम लोग मौजूद रहे।
क्षेत्र की प्रबंध समिति की बैठक में समस्याओं पर की गई चर्चा
December 04, 2024
Tags

