0 थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर लगाई पीड़ित ने न्याय की गुहार
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। थाना अजनर के ग्राम बडैराखुर्द में महिला दुकानदार से एक दबंग द्वारा दुकान से सामान उधार लेता रहा और जब महिला दुकानदार द्वारा उधारी का पैसा मांगा गया तो उल्टा दबंग ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। विरोध करने पर दबंग ने उसके पति के ऊपर झूठा मुकदमा लगाए जाने की धमकी भी दी गई, जिससे महिला और उसके परिजन दहशत में हैं। महिला ने थाना अजनर में तहरीर देते हुए पैसा दिलाए जाने के साथ दबंग पर कार्रवाई की मांग की है।
थाना अजनर के ग्राम बडैराखुर्द निवासी रचना (30) पत्नी कंदीपाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह गांव में एक परचून की दुकान किए हुए है, जहां पर गांव का एक दबंग आएदिन नशे की हालत में आता और सामान खरीदकर ले जाता और पैसा कल देने की बात कहकर चला जाता। बताया कि गांव का होने के कारण वह उस पर भरोसा करते हुए उसे उधार सामान देती रही। एक दिन जब उसने पैसा मांगा तो दबंग ने शाम को पैसा देने की बात कहकर चलाया गया।
पीड़िता ने बताया कि देर शाम दबंग कुंवरलाल शराब के नशे में आया और सामान मांगने लगा, जिस पर महिला ने नगद पैसा और पिछली 15000 रुपये की उधारी मांगी तो वह गाली गलौज करने लगा, जिस पर उसने विराध किया तो उसके साथ अभद्रता करते हुए डराते धमकाते हुए उसके पति के ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी देने लगा। ग्रामीणों ने उसे समझा बुझाकर भगा दिया। बताया कि दबंग दिन भर इधर उधर तांकझांक करता रहता है, जिससे गांव वाले भी उससे परेशान है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
दुकान से लिए सामान का पैसा मांगने पर दबंग ने महिला से की गाली गलौज
December 13, 2024
Tags

