0 ग्राम लाड़पुर के 352 बिजली बकाएदारों की सूची प्रधान को सौंपकर उपभोक्ताओं को प्रेरित करने का किया अनुरोध
शुभ न्यूज महोबा। विद्युत विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार अभियान की जमीनी हकीकत देखने के लिए विद्युत वितरण मंडल महोबा के अधीक्षण अभियंता ने शुक्रवार को तहसील कुलपहाड़ के ग्राम लाड़पुर में अवर अभियंता द्वारा चलाए जा रहे अभियान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान ग्राम प्रधान को एक मुश्त समाधान योजना की जानकारी और ओटीएस योजना के लिए ग्राम के 352 बकाया बिजली उपभोक्ताओं की सूची प्रदान की गई।
ग्राम लाड़पुर में अवर अभियंता जयवीर सिंह द्वारा चलाए जा रहेएक मुश्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार अभियान का अधीक्षण अभियंता आरएस गौतम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान योजना का प्रचार प्रसार सही तरीके से पाया गया साथ ही उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ उठाए जाने के लिए जागरूक भी किया गया। अधीक्षण अभियंता द्वारा ग्राम प्रधान ओमप्रकाश राजपूत को ग्राम के 352 बकाया बिजली उपभोक्ताओं की सूची दी गई और उपभोक्ताओं को प्रेरित करने के लिए अनुरोध किया गया। योजना की जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता ने बताया कि सरकारद्वारा विद्युत बिल बकाएदारों के लिए एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसम्बर से लागू हो रही है और यह योजना जल्दी आए ज्यादा लाभ पाए के सिद्धांत पर आधारित है। बताया कि यह योजना 31 जनपी तक तीन चरणों में लागू रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 16 दिन तक 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक चलेगा। दूसरा चरण 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी तक 15 दिन का रहेगा तथा तीसरा और अंतिम चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक 16 दिन तक चलाया जाएगा। बताया कि इस योजना के अंतर्गत घूरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, औद्योगिक एवं उपरोक्त श्रेणियों के समस्त बकायेदार जिनका संयोजन विच्छेदित है उन्हें योजना से लाभांवित किया जा रहा है। बताया कि समाधान योजना के तहत 31 दिसम्बर तक 5000 रुपये तक बकाए काएकमुश्त भुगतानकरने पर सौ फीसदी और इससे अधिक पर 70 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अधिक जानकरी विभागीय वेबसाइट पर विजिट कर, 1912 पर कॉल कर या विभागीय कार्यालय से ले सकते हैं।
एक मुश्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार का अधीक्षण अभियंता ने किया निरीक्षण
December 13, 2024
Tags
