0 पनवाड़ी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने का सौंपा मांग पत्र
शुभ न्यूज महोबा। ग्राम पंचायत पनवाड़ी को नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने, खेल मैदान आदि विकास कार्यों के संबन्ध में चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत, जैतपुर के पूर्व ब्लाक प्रतिनिधि डा0 कौशल सोनी के अलावा अन्य लोगों ने लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और विभिन्न मांगों से संबन्धित एक मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री द्वारा मांग पत्र को सकारात्मक रुप से स्वीकार करते हुए आश्वासन दिया गया। इसके बाद उपरोक्त लोगों ने उपमुख्यमंत्री केसव प्रसाद मौर्या से भी भेंट की और रामलला की प्रतिमा देकर उनका आर्शीवाद प्राप्त किया।
सूबे के मुख्यमंत्री से भेंट कर दिए गए मांग पत्र में बताया गया कि जनपद महोबा की ग्राम पंचायत पनवाड़ी सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक है जो कि नगर पंचायत के सभी मानको को पूर्ण करती है और वर्तमान की कई नगर पंचायतों की आबादी से यहां की आबादी अधिक होने के कारण पनवाड़ी को नगर पंचायत बनाने की मांग की गई है। बताया कि पनवाड़ी ब्लाक एक केंद्र स्थान है यहां हजारों की संख्या में विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी शोरगुल और यातायात के बीच सड़क किनारे करते हैं, जिससे दुर्घटना होने की अशंका बनी रहती है जिससे विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ नहीं पाता है अतः निवेदन है कि विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए जगह की व्यवस्था की जाए।
सीएम को दिए गए मांग पत्र में बताया कि क्षेत्र के युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ उज्जवल भविष्य के लिए एक खेल मैदान में मिनी स्टेडियम बनवाए जाए। मुलाकात दौरान मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को ब्लाक प्रमुख पनवाड़ी अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी व अन्य लोगों ने भगवान श्रीराम की प्रतिमा भेंट की। मांग पत्र देने के बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा0 कौशल सोनी ने बताया कि चरखारी विधायक व अन्य लोगों के साथ लखऊन जाकर सीएम से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया गया और इस पर मुख्यमंत्री द्वारा मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन भी दिया गया है।
