0 सभासद प्रतिनिधि बोले नहर में कूड़ा डालने वालो के खिलाफ उठाया जाएगा सख्त कदम
शुभ न्यूज महोबा। जिले के मदन सागर से कल्याण सागर को जोड़ने वाली नहर में मोहल्ले वासियों द्वारा कचरा डाले से नहर कचरे से हमेशा पटी रहती जिसको देखते हुए वार्ड सभासद प्रतिनिधि ने सफाई अभियान चलाते हुए सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर जेसीबी की मदद से नहर की सफाई कराई और मोहल्ले वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए नगर पालिका की आने वाली गाड़ी में कूड़ा डालने की बात कहीं साथ ही नहर में कचरा डालने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए जुर्माना लगाया जाएगा। मोहल्ले वासियों ने भी सभासद प्रतिनिधि की बात का समर्थन किया।
गौरतलब है कि छह माह पहले नगर पालिका द्वारा मदन सागर से कल्याण सागर जाने वाली नहर की मोहल्ला मकनियापुरा के समीप सफाई की गई थी, लेकिन मोहल्ले वासियों द्वारा नहर में घरों से निकला कूड़ा डाले जाने से नहर कूड़े करकट से पट गई, जिससे नहर के आसपास गंदगी और बदबू के कारण वहां से निकलने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा, जिस पर कुछ लोगों द्वारा मकनियापुरा वार्ड 16 की सभासद रजिया से सफाई की मांग की गई। सभासद प्रतिनिधि जावेद मंसूरी द्वारा नगर पालिका की बैठक में इस मुद्दे को उठाया गया और सुबह सुबह नगर पालिका की नहर की सफाई करने के लिए पहुंच गई और सभासद प्रतिनिधि की मौजूदगी में सफाई अभियान शुरू हुआ।
सफाई कर्मियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से नहर की दोपहर तक सफाई करते रहे। सभासद प्रतिनिधि ने मोहल्ले वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि अपने घरों पास से निकली नहर में कूड़ा डालकर गंदगी न फैलाए। गंदगी के चलते मोहल्ले वासी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं, इसलिए अपने घरों के कूड़े को नगर पालिका की आने वाली कूड़ा गाड़ी में डाले, जिस पर मोहल्ले वासियों न बताया कि पालिका की कचड़ा गाड़ी देर में आती है, जिससे मजबूर होकर कूड़ा सड़क और नहर के आसपास फेकना पड़ता है। मोहल्ले वासियों की समस्या का सभासद प्रतिनिधि द्वारा निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया साथ ही मोहल्ले वासियों से नगह पर कूड़ा फेके जाने पर जुर्माना कर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई।
