किसान नेताओं और अधिकारियों की वार्ता के बाद लक्ष्य बढ़ाए जाने का मिला आश्वासन
जिले में मूंगफली क्रय केन्द्र का लक्ष्य 3500 कुंतल निर्धारित किया गया था। निर्धारित लक्ष्य के तहत खरीद केंद्र पर किसानो द्वारा लाई गई मूंगफली की तुलाई कर उसे निर्धारित मूल्य पर खरीदा गया और दिया गया लक्ष्य 15 दिनों में पूरा कर लिया गया। लक्ष्य पूर्ण किए जाने के बाद केन्द्र प्रभारी ने मूंगफली की बिक्री बंद कर दी थी, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसान मूंगफली बेचने के लिए दिन रात क्रय केन्द्र पर डेरा हुए हैं और मूंगफली विक्रय करने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों के क्रय केंद्र पर माल सहित बैठे होने की सूचना किसान संगठनों को लगी, जिस पर जय जवान जय किसान यूनियन के किसान नेताओं का मूंगफली क्रय केन्द्र पर पहुंचना शुरु हो गया।मंगलवार को जय जवान जय किसान यूनियन के गुलाब सिंह राजपूत, चन्द्रभूषण राजपूत अन्य किसानो के साथ क्रय केन्द्र पहुंच गए और किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हुए हो हल्ला मचाया और इसके बाद अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश को समस्याओं से संबन्धित ज्ञापन सौंपा। किसान नेताओं और अपर जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी सदर जितेन्द्र कुमार से वार्ता की। काफी देर तक चली वार्ता के बाद अधिकारियों ने लक्ष्य बढ़वाये जाने का आश्वासन दिया साथ ही कहा कि लक्ष्य बढ़ने के बाद पुनः मूंगफली की खरीद शुरु करा दी जायेगी। जिस पर किसान नेताओं के कहने पर कंद्र में तीन दिन से डटे किसान माल सहित वापस लौट गए।

