Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

पेंशनरों ने बैठक में समस्याओं से अधिकारियों को कराया अवगत


अपर जिलाधिकारी ने समस्याओं के साथ पर्यावरण संरक्षण कार्य में सहयोग का दिया आश्वासन
शुभ न्यूज महोबा। अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनरों की समस्याओं के बावत बैठक संपन्न हुई। बैठक में सैकड़ो पेंशनरों द्वारा अपने अधिकारों के प्रति जहां आवाज उठाई गई तो वहीं सजग होकर अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति पर्यावरण को निजी मुद्दा बताते हुए पर्यावरण संरक्षण किए जाने के लिए शपथ ली। पेंशनर दिवस पर संपन्न हुई बैठक में वरिष्ठ नागरिक पेंशन सेवा संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी ने कहा कि महोबा जनपद के पेंशनरों की पर्यावरण संरक्षण की यह पहल जलवायु परिवर्तन की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगी। जलवायु परिवर्तन से खाद्यान्न में कम हो रहे पोषण तत्वों के साथ भारत सहित पूरे विश्व में बाढ़, कहीं सूखा, कृषि संकट एवं बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वही जलवायु परिवर्तन के कारण कृषि उत्पादन में कमी, तापमान में अनियमितता और वर्षा के बदलाव देखने को मिल रहे हैं।
महामंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण का यह काम जिला प्रशासन के बगैर सहयोग के आगे नहीं बढ़ सकता। संस्थान के मंडलीय अध्यक्ष ओपी सिंह ने जनपद के अधिकारियों से 2016 के पूर्व सेवानिवृत्त एवं पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन पुनरीक्षण किए जाने के साथ जिला चिकित्सालय में तैनात सभी चिकित्सकों से रोस्टर के अनुसार ओपीडी एवं इमरजेंसी में कार्य कराई जाने सहित प्राइवेट प्रैक्टिस बंद न करने वाले चिकित्सकों को मिलने वाला नॉन प्रेक्टिस भत्ता बंद करने की मांग रखी। शिवकुमार त्रिपाठी ने इस बात को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया कि शहर में कोई ऐसा कोई स्थान विकसित नहीं है जहां वृद्धजन सुबह घूम सके। सड़कों पर घूमने पर भारी वाहनों से हो रही घटनाओं के प्रति चिंता प्रकट करते हुए प्रातः 4ः00 बजे से 7ः00 बजे तक शहरसे होकर जाने वाले प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग की। 


अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने जनपदीय अधिकारियों से पेंशनरों की समस्याओं को समयबद्ध रूप से निस्तारित किए जाने का बल देते हुए कहा कोई ऐसी समस्या नही है जो निस्तारित न की जा सके उन्होंने जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक कराकर निस्तारण के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण के कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। वरिष्ठ कोषाधिकारी देव कुमार यादव ने कहा कि पेंशनरों की समस्याओं के प्रति प्रशासन संवेदनशील है और वह किसी भी समय सीधे संपर्क कर सकते हैं। उनके लिए दरवाजे 24 घंटे खुले हैं। इस मौक पर राम सजीवन गुप्ता, जगदीश कुमार शिवकुमार त्रिपाठी, नुसरत उल्ला देवेंद्र सक्सेना, सुनील शर्मा, राम सजीवन गुप्ता, जगदीशकुमार लल्लू राम, पुष्पा सक्सेना, राजेश्वरी देवी, रामदीन साहू, राकेश थापक, श्रीपत कुशवाहा सहित आधा सैकड़ा पेंशनरों को अंग वस्त्र व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी राहुल मिश्रा, उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार, कोषागार से अजय तिवारी मोहम्मद कासिम सहित एक दर्जन से अधिक जनपदीय अधिकारी तथा पेंशनरों में  उपस्थित रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad