युवक मंत्री के पास पहुंचने का प्रयास कर रहा था लेकिन उनके सुरक्षाकर्मियों ने उसे दूर कर दिया। इस दौरान युवक चीख-चीख कर कहता रहा कि राजा बुंदेला ने उसके पैसे हड़प लिए है, यदि उसकी बात नहीं सुनी गई तो वह मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह करेगा। वहीं राजा बुंदेला की पत्नी तथा अभिनेत्री सुष्मिता मुखर्जी उसे रोकने का प्रयास करती नजर आईं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त युवक का नाम साकेत गुप्ता है, जो खजुराहो टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी का संचालक है। साकेत के मुताबिक पिछले कई वर्षों से वह राजा बुंदेला के लिए टिकिट और ट्रांसपोर्टेशन का काम कर रहा है, जिसका भुगतान राजा बुंदेला द्वारा कई वर्षों से नहीं किया गया है। अब राजा बुंदेला द्वारा उसके फोन कॉल और मैसेज का भी जवाब नहीं दिया जाता। साकेत का दावा है कि राजा बुंदेला से उसके करीब 32 लाख रुपए मिलना है, जो कि नहीं दिए जा रहे हैं। इतनी बड़ी रकम फंसने के कारण उसका कारोबार तबाही की कगार पर है। साकेत का कहना है कि कार्यक्रम संपन्न होने के बाद राजा बुंदेला खजुराहो से चले जाते हैं और इसके बाद पूरे साल लापता रहते हैं। यदि कार्यक्रम के दौरान उसका पैसा नहीं मिला तो वे एक बार फिर चले जाएंगे। साकेत ने इस आशय की शिकायत खजुराहो थाना में भी की है।
मंत्री के सामने युवक ने राजा बुंदेला पर लगाए पैसे हड़पने के आरोप
December 08, 2024
Tags


