चाकू से हत्या करने के बाद मौके से फरार हुए हत्यारोपी, पुलिस तलाश में जुटीशुभ न्यूज महोबा। सदर कोतवाली के ग्राम पचपहरा में जुएं दौरान 100 रुपये के लेनदेन के पीछे कुछ लोगों ने 22 वर्षीय युवक को चाकू से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे जिंदा समझ कर अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।
ग्राम पचपहरा में शनिवार की रात पीआडी जवान लाल सिंह का पुत्र नितेश यादव का जुए खेल रहे कुल लोगो से 100 रुपये के लेनदेन में मामूली विवाद हो गया, जिस पर जुआ खेल रहे लोगों ने युवक पर चाकू से प्रहार कर खून से लथपथ कर मौके से भाग गए और खून अधिक बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने रोना पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लोगों ने पूछताछ शुरू कर दी गई और जांच में सामने आया कि जुआ खेलते समय चार युवक अमित अहिरवार, पवन अहिरवार, राहुल अहिरवार और आदेश अहिरवार ने नितेश पर चाकू से प्रहार किया है।
मृतक के पिता ने बताया कि एक माह पहले उक्त हमलावरों ने उसके बड़े बेटे रुपेश के साथ भी मारपीट की थी और अब सौ रुपये क विवाद के चलते उसके बेटे की जान चली गई। उधर ग्रामीणों ने बताया कि जुआ दौरान पहले भी मृतक के भाई और आरोपियों के मध्य विवाद हो चुका था और इसी रंजिश के चलते उसके छोटे भाई की हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि जांच में पता चला है कि विवाद जुए में पनपे विवाद के कारण यह घटना घटी है। बताया परिजनों की तहरीर के आधा पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसपी ने कहा कि जुए के खिलाफ जिले में सख्त अभियान चलाया जाएगा, जिससे ऐसी घटनाओं में लगाम लगाई जा सके।


