निरीक्षण दौरान ज्यादातर शौचालयों में पाई गई साफ सफाई तो कुछ में मिली कमी
महोबा। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी महोबाद्वारा नगर के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं नगर में संचालित शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान पर्यटन स्थलों और शौचालयों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के अधिनस्थों को निर्देश दिए गए। ईओ के शौचालय का निरीक्षण करने पहुंचे ही वहां मौजूद कर्मी खासे सहमे नजर आए।बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 एवं महाकुम्भ प्रयागराज आयोजन के दृष्टिगत अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने नगर के प्रमुख स्थान कीरत सागर सरोवर, शिवताण्डव पार्क एवं हमीरपुर चुंगी, जिला अस्पताल में संचालित शौचालय के अलावा नगर के अन्य शौचालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कुछ शौचालयों की सीटों पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए तैनात कर्मी को कड़ी चेतावनी देते हुए स्वच्छता के प्रति गंभीरता दिखाए जाने के निर्देश दिए। ईओ ने शौचालय में साबुन, फिनायल आदि सामान की कमी होने पर नगर पालिका के संबन्धित को सूचित करते हुए सामान की व्यवस्था कराएं। निरीक्षण दौरान ज्यादातर शौचालयों में साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त पायी गयीं साथ ही कुछ कमियां मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अधिशासी अधिकारी ने शिवतांडव और कीरत सागर तट का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह स्थान ऐतिहासिक स्थलों में सुमार है और यहां सुबह शाम लोग टहलने के लिए आते है साथ ही कीरत सागर तट पर छात्र अपनी पढ़ाई करते हैं। उन्होंने पार्क और तट पर लोगों से गंदगी न फैलाए जाने की अपील करते हुए कर्मचारियों को नियमित साफ सफाई कराए जाने के निर्देश दिए। ईओ ने बताया कि नगर में भ्रमण कर औचक निरीक्षण कार्यक्रम समय समय चलता रहेगा और कमियां मिलने पर सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय जन्मेजय सिंह एवं जियो स्टेट प्रोजेक्ट एनॉलिस्ट दीप कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- - इसे भी पढ़ें - -