घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौक से हुए फरार
महोबा। दो बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनो घायलों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और घायल को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। दूसरी बाइक में सवार दो युवक घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सहित फरार हो गए है। मृतका के पति द्वारा अज्ञात बाइक चालकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। गौरतलब है कि ग्राम लुहारी निवासी मोहिनी (21) अपने पति के साथ बाइक पर सवार होकर आधारकार्ड संशोधन कराने के लिए जा रही थी, तभी चरखारी गोरखा मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से आमने सामने भिड़ंत हो गई और बाइक सवार पति पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद घायलों को सड़क पर जख्मी हालत में छोड़कर बाइक सवार दोनो युवक मौके से फरार हो, जिससे महिला की हालत अधिक खराब हो गई। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से घायलों को सामुदायिक केंद्र चरखारी ले जाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।घायलों के सीएचसी पहुंचते ही डाक्टरों ने उनका परीक्षण किया और मोहिनी को मृत घोषित कर दिया और पति को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। डाक्टरों की माने तो पति की हालत बेतर है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पति द्वारा अज्ञात बाइक चालकों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस उक्त बाइक चालकों की तलाश में जुट गई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि मोहिनी की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी और शादी के बाद आधारकार्ड में पिता के स्थान पर पति का नाम दर्ज कराने के लिए जा रही थी। मौत के बाद मृतका केपरिवारों में कोहराम मचा हुआ है तथा गांव में शोक का माहौल है।

