पॉलिटेकनिक कुलपहाड़ वार्षिक उत्सव में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए प्रस्तुत
शुभ न्यूज महोबा। राजकीय पॉलिटेकनिक कुलपहाड़ का द्वितीय वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम दौरान कालेज के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं से जीवन में लक्ष्य निर्धारित करते हुए शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया साथ ही छात्र जीवन में परिश्रम करने से जीवन भर मिलेगा लाभ पर भी प्रकाश डालकर विद्यार्थियों का मार्ग दर्शन किया।कुलपहाड़ के पॉलीटेक्निक कॉलेज का द्वितीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य इंजीनियर दिनेश यादव ने मां सरस्वती के चित्र दीप प्रज्ज्वलित के साथ माल्यार्पण कर किया। इसके बाद छात्रा अमृता, प्रीति, मुस्कान, अलशिफा, सृष्टि ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। समारोह के मौके पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि माता पिता अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए इस आशय से भेजते हैं कि वह अपने जीवन को सफल बनाने के साथ साथ परिवार का नाम रोशन करे। उन्हें अपने बच्चों से बहुत उम्मीदें रहती हैं, इसलिए छात्र मन लगाकर शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि माता पिता व गुरुजन बच्चों में नैतिक मूल्यों की समझ विकसित कर सकें तो वही हमारी जीत है। संस्कारों की यही सीख घर परिवार से शुरू होकर विद्यालय पहुंचती है और वहां गुरु शिष्यों के बीच तराश कर इसे मूर्तरूप दिया जाता है। जब बच्चे के भीतर अनुशासन की आदत हो जाती है तो निश्चित रूप से उसे बेहतर शिक्षा प्राप्त करने की राह मिल जाती है। इसके बाद नैतिक मूल्य, संस्कार और कर्तव्य के भावों से सींचे गए विद्यार्थियों को जीवन भर किसी तरह की मुश्किल आड़े नहीं आती। इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास होता ही है, देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदीप द्विवेदी, संदीप कुमार, दीपक सोनी, रिद्धी वर्मा आदि कालेज स्टाफ के साथ तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहीं।
- - इसे भी पढ़ें - -