0 जिला पंचायत राज अधिकारी बोले निरीक्षण कर कराई जाएगी साफ सफाई
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड जैतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत थुरट में साफ सफाई में शून्य नजर आता है। गांव की नालियां की कूड़े से जाम हो जाने के कारण पानी सड़क पर बहता रहता है और जगह जगह कूड़े के ढेर लगे होने से ग्रामीणों के साथ साथ प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को बदबू के कारण निकलना दुभर हो जाता है। ग्राम में तैनात सफाई कर्मचारी इन रास्तो की सफाई न करके प्रधान के दरवाजे पर झाडू लगाकर अपनी हाजिरी लगाकर गायब हो जाता है।
विकासखंड जैतपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत थुरट जो विकासखंड कार्यालय से महज सात किमी0 की दूरी पर है। इस गांव में साफ सफाई के नाम पर सफाई कर्मचारी सिर्फ खानापूरी करता है, जिस कारण जगह जगह नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है और रास्ते के आसपास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गांव का प्रवेश द्वार माने जाने वाले दरवाजा मोहल्ला जहांसे गांव के ग्रामीणों का प्रतिदिन आगवमन होता है साथ ही इसी रास्ते से प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय में बच्चों का भी निकलना होता है इसके बावजूद भी ग्राम प्रधान व सचिव इस में रास्ते की साफ सफाई नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां तैनात सफाई कर्मचारी केवल प्रधान के दरबाजे पर झाड़ू लगाकर अपने काम को अंजाम देता है और गांव के अन्य मार्गों की सफाई कर्मी द्वारा कभी भी झाड़ू नहीं लगाई गई है।
ग्रामीण नरेंद्र, नृपत, सुरेश का आरोप है की यह गांव के मुख्य मार्ग से सचिव व प्रधान का कई बार आना जाता होता है बावजूद इसके इस रास्ते पर ध्यान नहीं देते हैं। नालियों का पानी सड़क पर बहता रहात है और स्कूली बच्चे प्रतिदिन इसी कीचड़युक्त मार्ग से होकर विद्यालय जाते हैं और गांव के जिम्मेदार केंद्र सरकार की मंशा के विपरीत कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी चंदकिशोर वर्मा ने बताया है कि यदि गांव में गंदगी के अंबार लगे हैं तो मैं इसके संबंध में विकासखंड में तैनात एडीओ पंचायत से निरीक्षण कराया जाएगा और गंदगी पाई जाती है तो तत्काल ही गांव के मार्ग की सफाई कराई जाएगी साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
