Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जतारा पुलिस की अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही 19 पेटी अवैध शराब 170 लीटर कीमती 90170 फोर व्हीलर वाहन सहित की जप्त


टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा अवैध मादक नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम एवं एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी द्वारा दिनांक 23 दिसंबर 2024 की रात्रि में अवैध शराब परिवहन की मुखबिर से प्राप्त सूचना पर ग्राम बलदेवपुरा से ग्राम कंदवा रोड पर घेराबंदी की गई ,मुखबिर सूचना अनुरूप नीले रंग की बिना नबर की अल्टो गाडी आते हुये दिखी, जिसे रोकने का प्रयास किया किन्तु गाडी चालक गाडी को तेजगति से भगाकर ले गया वाहन का पीछा किया जो आगे गाडी को छोड़कर भाग गया । गाडी को चैक किया गया जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब रखी हुई थी ।उक्त मामले में 19 पेटी अवैध देशी मदिरा कुल मात्रा 170 लीटर कीमती 90170 रूपये मय गाडी अल्टो कीमती 250000 रूपए कुल मशरूका 340170रूपए जप्त की गई। सराहनीय भूमिका उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरविन्द सिंह दांगी थाना प्रभारी जतारा उप निरीक्षक संदीप चौधरी प्रआर0 नरेन्द्र लोधी प्रआर0 अमरचंद आर० मनोज सविता आर0 राघवेन्द्र रावत आर0 रूपेश दीक्षित प्रआर० चालक पुष्पेन्द्र शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad