नाबालिक छात्र को थप्पड़ मारे, मुर्गा बनाकर लात घुसों से पीटा...वीडियो वायरल
December 24, 2024
छतरपुर। मंगलवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक छात्रा के साथ दो अन्य छात्र गाली-गलौज करते हुए उसे मुर्गा बनने के लिए बोलते नजर आ रहे हैं। वहीं छात्र को मुर्गा बनाकर उसे लात-घुसों से पीटा भी जा रहा है। वीडियो तीन दिन पुराना बतया गया है, जिसकी शिकायत पीडि़त छात्र ने सिविल लाइन थाना में की है। पुलिस ने दो छात्रों पर नामजद एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया गया है कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 की कक्षा 12वीं में पढऩे वाले छात्रों के विवाद का यह मामला है। पीडि़त छात्र छुट्टी के बाद शाम को पंडित रविशंकर पार्क में घूमने के लिए गया था, जहां स्कूल के ही दो अन्य छात्रों ने उसके साथ मारपीट की, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया था। सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि वायरल वीडियो तीन दिन पुराना है। पीडि़त छात्र ने थाने में शिकायत की है, जिस पर दो अन्य छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश की जा रही है।
Tags

