सहकारी समिति अलीपुरा के पूर्व प्रबंधक चंद्र प्रकाश पर लगे धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप
December 24, 2024
अलीपुरा। सहकारी समिति अलीपुरा के पूर्व प्रबंधक चंद्र प्रकाश पाठक पर क्षेत्र के किसानों ने धोखाधड़ी और लाखों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दरअसल दर्जनों ऐसे किसान हैं जिनका खाद-बीज का पैसा जमा किया जा चुका है और उनके पास चुकता की रसीद है, फिर भी जिला सहकारी बैंक की हरपालपुर शाखा द्वारा उन्हें डिफॉल्टर घोषित कर दिया गया है, जिसके चलते किसानों ने समिति के पूर्व प्रबंधक चंद्रप्रकाश पाठक पर यह आरोप लगाए हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने अपना कर्ज चुका दिया है, जिसकी रसीदें उनके पास हैं लेकिन समिति के पूर्व प्रबंधक चंद्र प्रकाश पाठक ने न तो यह पैसा जिला सहकारी बैंक की हरपालपुर शाखा को भेजा और न ही आज तक समायोजन किया। किसान परेशान इसलिए हैं क्योंकि हरपालपुर शाखा के मैनेजर ने अलीपुर समिति के वर्तमान प्रबंधक को उक्त डिफाल्टर किसानों को खाद न देने के निर्देश दिए हैं। अलीपुर समिति के नए प्रबंधक का कहना है कि किसानों के साथ हुई गड़बड़ी, उनके आने से पहले हुई है इसलिए उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
Tags

