बुंदेलखंड को मिलेगी आज ऐतिहासिक सौगात, केन-बेतवा लिंक परियोजना का प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्यास
December 24, 2024
छतरपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के 100वें जन्मदिवस पर उनकी परिकल्पना के अनुरूप केन-बेतवा लिंक परियोजना की ऐतिहासिक सौगात, बुंदेलखंडवासियों को आज मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज खजुराहो में परियोजना का शिलान्यास करेंगे। उक्त समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंषाना, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के अलावा क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटैरिया ने कार्यक्रम स्थल का बारीकी से मुआयना कर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का सुनिश्चित किया।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 44 हजार 605 करोड़ रुपये की लागत वाली केन-बेतवा लिंक परियोजना का सपना साकार होने के बाद बुंदेलखंड की दिशा और दशा दोनों बदलेंगी। 25 दिसंबर का दिन बुंदेलखंडवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जिसके साक्षी लाखों बुंदेलखंडवासी बनेंगे। उन्होंने बताया कि परियोजना से मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लगभग 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी और मध्यप्रदेश के 10 जिलों सहित उत्तरप्रदेश के 4 जिलों में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ होगी। उन्होंने बताया कि परियोजना में होने वाले व्यय का 90 प्रतिशत भार केंद्र सरकार उठा रही है जिससे प्रदेश सरकार के ऊपर मात्र 10 प्रतिशत वित्तीय भार आएगा। सांसद ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 4 हजार से अधिक सुरक्षा बल तैनात किया गया है। समूचे बुंदेलखंड से लोगों को कार्यक्रम स्थल पर लाने और वापिस ले जाने के लिए साढ़े 4 हजार बसों का इंतजाम किया गया है। खजुराहो में आने वाले वाहनों के लिए अलग से रूट प्लान तैयार किया गया है। श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर करीब 12 बजे खजुराहो के मेला ग्राउंड पहुंचेंगे, उनके स्वागत के लिए बमीठा से खजुराहो एयरपोर्ट तथा खजुराहो नगर तक तक की सड़कों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री एंदल सिंह कंषाना, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रहलाद पटेल, राधा सिंह, तुलसी सिलावट, राकेश शुक्ला, मंत्री सीआर पाटिल, राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, दिलीप अहिरवार सहित सभी विभागों के मंत्री और राज्यमंत्री शामिल होने पहुंचेंगे।
Tags

