टीकमगढ़ । कांग्रेस पार्टी की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में शांति मार्च निकाला जाएगा। सोमवार को कांग्रेस की प्रदेश महासचिव किरण अहिरवार और जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर शांति मार्च निकालेंगे।
प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर अपमानजनक बयान दिया है। उनके बयान से भाजपा और संघ
की मनुवादी सोच उजागर होती है। अमित शाह के बयान के विरोध में जब राहुल गांधी सहित तमाम सांसदों ने प्रदर्शन किया तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। साथ में जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया 18वीं लोकसभा के शीतकालीन रात्र सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी द्वारा संविधान और संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के लिए देश के संसदीय इतिहास में दर्ज हो गया है बीजेपी हमेशा से लोकतंत्र और संवैधानिक मूल्यों के प्रति तिरस्कार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ती इस बार तो हद ही पार कर दी संविधान के पचहत्तर वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के दलों ने संसद में सरकार से संविधान पर चर्चा की मांग रखी अडानी मणिपुर संभल जैसे मामलों पर सदन में बहस की मांग लगातार ठुकराए जाने के बाद प्रतिपक्ष की संविधान पर चर्चा की मांग मान ली गई इस मौके पर कांग्रेस समेत सभी दलों ने सरकार को लोकतांत्रिक और संवैधानिक मूल्यों की प्रतिबद्धता याद दिलाई समता समानता और न्याय के डॉ अंबेडकर के आदर्शों पर चलने की सलाह बीजेपी को कतई रास नहीं आई सत्तापक्ष ने लगातार विपक्ष को बोलने से रोकने की कोशिश की यही नहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ अंबेडकर का अपमान कर संघ और बीजेपी की मनुवादी मानसिकता उजागर कर दीप्रदेश महासचिव किरण अहिरवार ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान से देश के करोड़ों लोगों को गहरा आघात लगा है। उन्होंने अपने बयान को लेकर आज तक माफी नहीं मांगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री के इस बयान को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है। न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई है।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौजूद रहे प्रदेश महासचिव और जिला कांग्रेस अध्यक्ष।अमित शाह के बयान के विरोध में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी अंबेडकर प्रतिमा से शांति मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की जाएगी। इस इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष डॉ इसरार मोहम्मद जितेंद्र जैन क्रांतिकारी पार्थ सिंह राजीव जैन सहित कांग्रेसी मौजूद र
हे।

