टीकमगढ़। ग्राम पंचायत नयाखेरा में स्थित प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन सेकंड चांस प्रोग्राम में सोमवार के दिन पूर्व विधायक राकेश गिरी संस्थान में पहुंचे जहां शिक्षा ले रही छात्राओं से मुलाकात की एवं उनसे शिक्षा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान शिक्षा दे रहे शिक्षकों ने बताया कि यह संस्थान निशुल्क दी जाती है जो बच्चियों काफी समय से पढ़ाई छोड़ चुकी हैं उन्हें दसवीं की तैयारी कराई जाती है। इसके अलावा जो लड़कियां या महिलाए काफी टाइम से पढ़ाई छोड़ चुकी है उनके लिए 10 की तैयारी के लिए अवसर मिलता है जिसमे महिलाओं और लड़कियों के लिए निशुल्क तैयारी कराई जाती है और वार्षिक मूल्यांकन भी होता है। जो महिलाए और लड़कियां आगे बढ़ना चाहती है वह इसमें एडमिशन करा सकती है। इस प्रोग्राम के कॉर्डिनेटर जितेंद्र अहिरवार तथा टीकमगढ़ टीम के टीम लीडर राजेंद्र प्रजापति और नयाखेरा क्लस्टर इंचार्ज सपना विश्वकर्मा है।
वहीं इसमें अनेक गांव में भी यह क्लस्टर चल रहे है जिनकी जिम्मेदारी अलग अलग लोगो को दी गई है जिसमें पठा जहा की इंचार्ज मैडम अनामिका मिश्रा और हीरनगर कारी मवई पहाड़ी खुर्द यहां पर भी क्लस्टर चल रहे है जहा अलग अलग लोगो को जिम्मेदारी दी गई है और यह सभी इन प्रोग्राम को देखते है
।

