पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक से की लिखित शिकायतछतरपुर। सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे एक महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत करते हुए कहा कि गांव के 4 लोगों ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया है, जबकि थाना पुलिस द्वारा मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। जबकि पुलिस का कहना है कि पीडि़त महिला और आरोपी के बीच पुराना विवाद है, जिसके चलते उसके द्वारा उक्त आरोप लगाए गए हैं। ईशानगर थाना क्षेत्र की रहने वाली पीडि़त महिला ने बताया कि वह 8 दिसंबर को सुबह करीब 5 बजे नित्यक्रिया के लिए घर से निकली थी तभी गांव के अखिलेश पटेल सहित तीन अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और पहाड़ी पर ले जाकर 4 घंटे तक गैंगरेप किया। बाद में आरोपी उसे बेहोशी की हालत में निर्वस्त्र छोड़कर भाग गए। सुबह करीब 9 बजे जब उसे होश आया तब उसने पास के लोगों ये मदद मांगी, जिन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने पुलिस तक जानकारी पहुंची जिसके बाद पुलिस ने मौके से कपड़े सहित कुछ अन्य सामग्री जप्त की तथा उसे थाने ले जाकर पूछताछ की। महिला का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है, जबकि उसके साथ गैंगरेप हुआ है। एसपी अगम जैन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। वहीं ईशानगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना का कहना है कि महिला और अखिलेश पटेल का पुराना विवाद चल रहा है, जिसको लेकर 4 महीने पहले महिला ने छेड़छाड़ की शिकायत की थी। चूंकि अभी गैंगरेप के कोई सबूत नहीं मिले हैं, जिस कारण से मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
महिला को रास्ते से मुंह दवाकर उठाया, पहाडी पर ले जाकर किया गैंगरेप, पुलिस ने लिखी मारपीट की रिपोर्ट
December 16, 2024
Tags

