शुभ न्यूज महोबा। संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स दिवस का आयोजन किया गया गया। इस मौके पर नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के नन्हे मुन्ने बच्चों ने डांस, कॉमेडी व अन्य विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया। वक्तों ने जैसा बोएगे वैसा ही काटेंगे की कहावत को चरितार्थ करते हुए अपने माता पिता व बुजर्गां के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी देखभाल किए जाने के लिए बच्चों व अभिभावकों का केंद्र अकर्षित किया।
संत जोसेफ इंग्लिश मीडियम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ग्रैंडपेरेंट्स दिवस का आयोजन विद्यालय के प्रधानाचार्य रेफरेंस फादर रिचर्ड के निर्देशन में किया गया है। कक्षा नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी, क्लास 1 और क्लास 2 के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बच्चों ने प्रेयर डांस वेलकम सोंग ग्रैंडपेरेंट्स डांस टर्बो डांस इंस्ट्रूमेंट, नेशनल प्राईड एवं कॉमेडी नाटक लॉटरी आदि कार्यक्रमों के जरिए लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। अंत में रिवेनेंट फादर बिसप झांसी ने अपने उद्बोधन में बच्चों में संस्कार की नींव रखने की दिशा में खुद से ही आदर्श स्थापित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग मां बाप को वृद्धाश्रम भेजकर हम खुद के लिए बुढ़ापे में अपने बच्चों से सेवा की उम्मीद नहीं कर सकते हैं। बच्चे जैसा देखते हैं वैसा ही व्यवहार करने लग जाते हैं। बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पढ़ाई व अन्य प्रतियोगिताओं के लिए मिल रहे समय का सदुपयोग अपने कैरियर एवं बेहतरी की लिए करें और खुद को भविष्य की कसौटी के लिए मजबूत बनाएं, खुद आगे बढ़ें और दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनें।
कार्यक्रम का संचालन छात्र सात्विक, रिम्सा, अंश, हफसा एवं जैनब ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में रेवरेंट फादर रेव्ह, फादर जॉन पदायतिल, फादर सूसाई रतिनम, फादर लज़ार, फादर अरुल, फादर वर्गीस, फादर बास्टिन फादर लॉरेंस, फादरअरुण, फादर मैथ्यू, फादर संतोष फादरअमल, फादरकार्तिक, फादर जोस, फादर सानू एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों को उपहार एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित करते हुए आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


