0 एसडीएम ने क्रय केन्द्र का निरीक्षण लिया जायजा
शुभ
न्यूज महोबा। क्रय केंद्रों पर किसानों की मूंगफली की बिक्री के लिए जिले
में मची अफरा तफरी के बीच प्रशासनिक हस्तक्षेप से किसानों ने राहत की सांस
ली है तथा तहसीलदार से मिले परमीशन व ऑनलाइन कराने के बाद ही हो रही खरीद
से एक ओर जहां मुनाफाखोरों का सफाया हुआ है वहीं किसानों ने राहत की सांस
ली है हालांकि भारी संख्या में पहुंच रही उपज के चलते किसानों को दिक्कतों
का सामना भी करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि मूंगफली उपज की बिक्री के
दौरान आढ़तियों व व्यापारियों द्वारा उपज बेचे जाने के आरोपों और हंगामों के
बीच अब राजस्व प्रशासन ने पूरी तरह से कमान संभाल ली है और किसानों की
शत-प्रतिशत उपज मण्डी में बिक सके इसके लिए कड़े प्रतिबन्ध लगा दिए हैं।
व्यापारियों की मूंगफली एमएसपी से बिक्री पर रोक आयद करने के लिए स्थानीय
प्रशासन ने लेखपाल व तहसीलदार से सत्यापन कराने के बाद ही आनलाइन की
व्यवस्था के चलते अब किसान ही सीधे राजस्व प्रशासन की परमीशन के बाद स्वयं
ही आनलाइन कराते हुए फसल बेंचने मण्डी पहुंच रहे हैं। चरखारी क्षेत्र में
गौरहरी मण्डी में अब किसानों के ट्रैक्टर व वाहन ही दिखाई दे रहे हैं।
किसानों
की फसल की बिक्री की निगरानी स्वयं एसडीएम चरखारी डा. प्रदीप कुमार द्वारा
की जा रही है साथ ही उन्होंने नायब तहसील चरखारी आलोक मिश्रा एव पुलिस बल
तैनात किया गया है। नायब तहसीलदार श्री मिश्रा ने बताया कि खरीद केन्द्र पर
भारी संख्या में वाहनों की कतार लगी हुई लेकिन जिन किसानों को राजस्व
प्रशासन से परमीशन व आनलाइन है वहीं किसान फसल को बेच सकते हैं। उन्होने
कहा कि खरीद में पूरी तरह से पारदार्शिता का ध्यान दिया जा रहा है। श्री
मिश्रा ने बताया कि अभी दो सैकड़ा किसानें की सूची तैयार कर ली गयी है तथा
किसानों को मोबाइल पर सूचना देते हुए उनकी फसल की बिक्री सुनिश्चित की जा
रही है।
किसानों की मूंगफली अधिकारियों और पुलिस की देखरेख की गई विक्रय
December 12, 2024
Tags

