टीकमगढ़। मानवीय संवेदना समिति सदैव निरंतर रूप से समाज के सभी वर्गों ख़ासतौर पर अत्यंत कमजोर वर्ग के हित के लिए कार्य करती है। चाहे भीषण गर्मी हो या भीषण सर्दी, चाहे साधनहीन वर्ग की बेटियों की शादी हो या फिर ग़रीब बच्चों की शिक्षा। समिति द्वारा हर किसी की इनकी मदद की जाती है यह विचार कंबल वितरण में साथ रहे समाजसेवी सुरेश मिश्रा ने व्यक्त किए। आज भीषण सर्दी में समिति द्वारा करीब दो दर्जन असहाय लोगों को कंबल प्रदान किए गए।
समिति द्वारा 25 दिसंबर 2024 को ग्राम पंचायत सुनवाहा के कुम्हरयाना मुहल्ला, ढोंगा, ख़्यामगाह के पास, नए बस स्टैंड पर कंबल वितरित किए गए। समिति के सचिव मनीराम कठैल ने बताया कि समिति का यह अभियान लगातार जारी हैं जहाँ प्रतिदिन असहायों को समिति द्वारा कंबल दिए जा रहे हैं। यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। आज कंबल वितरण में बीड़ी यादव, विनोद राय, इरफ़ान अहमद, अब्दुल शाहिद राजदरबार, शाहिद खां, सुनील कुम्हार आदि उपस्थित रहे।

