छतरपुर/ अंजना चतुर्वेदी पर लगे जमीन हड़पने के आरोप, जमीन हपड़े की नियत से खड़ी फसल को किया नष्ट, जेसीबी से खुदवा दिए गड्ढे,
रिकशापुरवा निवासी लल्ला कुशवाहा, गुमान कुशवाहा, दयाराम कुशवाहा, रामकिशोर कुशवाहा, मूलचंद्र कुशवाहा, करन, कैलाश, रामसेवक, पुष्पेंद्र, राकेश, मालती, हक्की कुशवाहा ने एसपी ऑफिस में दिया ज्ञापन, कहा अपने गुर्गों के साथ अंजना चतुर्वेदी दे रही जान से मारने की धमकी, न्याय की लगाई गुहार,

