0 हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिए किया रेफर
शुभ न्यज महोबा । कानपुर सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना खन्ना में बने टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार मे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पीसीएस की परीक्षा देने जा रही महिला परीक्षार्थी बुरी तरह से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद महिला को मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। परीक्षार्थी के दुर्घटना में घायल हो जाने के चलते पीसीएस परीक्षा में शामिल नही हो सकी।
गौरतलब है कि रविवार को जिले में बनाए गए केंद्रों पर पीसीएस परीक्षा कराई जा रही है, जिसमें तमाम जिले के परीक्षार्थी शामिल होने के लिए बस ट्रेन व पर्सनल वाहनों से परीक्षा केंद्र आए लेकिन जिला हमीरपुर के तहसील कलोनी निवासी गिरिजा तिवारी की कार की ट्रक से खन्ना टोल प्लाजा के समीप टक्कर हो जाने के कारण वह पीसीएस परीक्षा के लिए परीक्ष केंद्र नहीं पहुंच सकी। रविवार को तड़के सुबह परीक्षार्थी गिरजा तिवारी कार पर सवार होकर हमीरपुर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा में पीसीएस परीक्षा देने के लिए निकली और टोल प्लाजा के समीप ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे परीक्षार्थी बुरी तरह से घायल हो गई।
दुर्घटना देख आसपास के ग्रामीण और टोल प्लाजा के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायल महिला को जिला अस्पताल एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया। डाक्टरों ने परीक्षार्थी का उपचार शुरू किया, लेकिन हालत में सुधार न होने के कारण उसे मेडिकल कालेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद महिला परीक्षार्थी की हालत गंभीर होने के कारण परिजनों का हाल बेहाल बना हुआ और घायल को तत्काल मेडिकल कालेज झांसी ले गए, जहां पर उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।

