Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

जिले में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे चर्च में की गई विशेष प्रार्थना



0 वक्ताओं ने ईसा मसीह के बताए रास्ते में चलने का किया गया आहवान
मु0 मतीन खां शुभ न्यूज महोबा । जिले में प्रभु यीशु का जन्मदिन हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। क्रिसमस डे पर गिरजाघरों पर विशेष प्रार्थना की गई साथ ही ईसा मसीह के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर शहर के अलावा चरखारी के चर्च में प्रार्थना के बाद बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया। प्रार्थना सभा दौरान सीटो पर बैठे सभी लोगों ने खड़े होकर प्रार्थना सभा में भाग लिया। गिरजाघर में कार्यक्रम समापन के बाद क्रिसमस डे की बधाई देने का सिलसिला शुरू हुआ जो रात तक चलता रहा।
क्रिसमस डे के मौके पर बुधवार को राठ रोड पर स्थित चर्च में पादरी दिलीप चंद्रा ने कहा कि प्रभु यीशु ने शांति का संदेश दिया। प्रभु ने हमें साफ सुथरा और पवित्र बनाया था लेकिन दुनिया में आकर हम गुनहगार बन गए। कहा कि इंसान गलत रास्ते पर भटकने के बाद भी उस पर कभी विचार नहीं करता। एक बार पवित्र स्थान में प्रवेश करने के साथ ही छुटकारा पा जाता है। कहा कि प्रभु यीशु ने सच्चाई के रास्ते पर चलने का संदेश दिया जिस पर हम सभी को अमल करना चाहिए लेकिन आज के दौरान में लोग अलग अलग रास्तों में भटके जा रहे हैं। चर्च आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। क्रिसमस डे पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अशोक जैम्स सहित अन्य मसीही समुदाय के लोगों ने विशेष सहयोग किया।
उधर चरखारी के चर्च में आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए संस्था प्रमुख निबु तामस ने कहा कि प्रभु ईसा मसीह ने एकता भाईचारा एवं मानवतावाद का संदेश दिया जिसके कारण आज पूरा विश्व उनको नमन करता है तथा उनके जन्मोत्सव पर पूरी दुनिया में उत्साह दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि इसाई धर्म हर धर्म सम्प्रदाय एकता के सू़त्र में बंधकर रहने का संदेश देता है और इसी एकता का संदेश प्रभु यीशू ने दिया था। कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रमुख तथा संस्था के अन्य लोगों ने ईसा मसीह के संदेश प्रस्तुत किए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि एसडीएम चरखारी डा0 प्रदीप कुमार ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 आनन्द गोस्वामी महिला पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य इं० रवि कुमार ने सभी को क्रिसमस की बधाई दी तथा कहा कि ईसा मसीह ने भाईचारा का संदेश दिया। 


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad