0 घायल ने चाचा सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर
शुभ न्यूज महोबा। खेत की रखवाली करते समय एक युवक को गोली मारकर घायल कर। घायल को परिजनों और अन्य किसानों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल ने भूमि विवाद के चलते अपने चाचा और उनके पुत्र सहित पांच लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उक्त घटना तहसील चरखारी के ग्राम रिवई में घटित हुई है।
ग्राम रिवई निवासी सत्येंद्र सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि वह शनिवार की रात्रि खेत की रखवाली करते हुए चरपाई पर लेटा हुआ था, तभी उनके चचेरा भाई अपने पिता व अन्य साथियों के साथ आ धमके और अचानक गोली चला दी। बताया कि गोली की आवास सुन वह बचने के लिए भागने लगा, लेकिन उपरोक्त लोगों के पास वाहन होने के कारण उसके पास पहुंचते ही एक बार फिर तमंचे से फायर किया, जिससे उसके पैर में गोली लगने के कारण वह जमीन पर गिर गया, जिस पर सभी लोगों ने उसे घेरकर बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी, तभी अन्य किसानों को आता देख सभी हमलावर मौके से भाग गए।
किसानों ने सत्येंद्र के परिजनों को सूचना दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित ने उपचार कराने के बाद क्षेत्रीय पुलिस को तहरीर देकर चाचा रणमत सिंह और उनके पुत्र पुष्पेंद्र, जितेंद्र, राजेंद्र सहित एक अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि साढ़े चार बीघा भूमि को लेकर चाचा से विवाद चल रहा था, जिसको लेकर उस पर हमला कर घायल किया गया है। उधर पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद घटना संदिग्ध होने के शक पर सभी पहलू पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
खेत की रखवाली करते समय युवक को मारी गोली, घायल
December 14, 2024
Tags

