0 निरीक्षण दौरान बैरक, मेस, कार्यालय की व्यवस्थाओं पर डाली नजर
शुभ न्यूज महोबा। थाना कुलपहाड़ अंतर्गत आने वाली चौकी बेलाताल का शनिवार को पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान एसपी ने चैकी के कार्यालय, बैरक, माल मुकदमाती वाहनों की स्थिति का जायजा लिया साथ ही भोजनालय और परिसर में साफ सफाई और बेहतर करने के चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बेलाताल चौकी परिसर में साफ सफाई का स्तर बनाए रखने के निर्देशों के साथ चौकी परिसर में खडे माल मुकदमाती वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से खडे कराये जाने एवं सभी वाहनों में सम्बन्धित मुकदमें का स्पष्ट अंकन कराये जाने के निर्देश दिए । उन्होंने मुकदमाती मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में जारी एसओपी के अनुसार जल्द निस्तारण कराये जाने के भी निर्देश दिए जिससे परिसर को साफ सुथरा रखा जा सके। एसपी ने बैरक, मेस का निरीक्षण कर चौकी में नियुक्त पुलिस कर्मियों की जनशक्ति से संबन्धित विवरण की जानकारी भी ली।
एसपी ने चौकी प्रभारी बेलाताल को शासन की मंशानुरुप अपराधियों के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति के तहत प्रचलित अभियानों के अनुपालन में प्रभावी कार्रवाई किए जाने और अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर अराजकतत्वों पर पैनी नजर रख उनकी गतिविधियों के आधार पर कानूनी कार्रवाई किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पीआरओ अरविन्द सिंह गौर, चौकी प्रभारी बेलाताल उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

.jpeg)
