Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भजन संध्या में बुंदेली और शास्त्रीय विधा पर आधारित रचनाएं सुन मंत्र मुग्ध हुए श्रोता



शुभ न्यूज महोबा। शहर के मोहल्ला बड़ीहाट के लक्ष्मी नारायण मंदिर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भजन संध्या में गायकों और रचनाकारों ने बुंदेली व शास्त्रीय विधा पर आधारित रचना और भजन प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरूआत संगीत शिक्षक त्रिलोक ने सरस्वती वंदना वर दे वीणा वादिनी प्रस्तुत किया और इसके बाद वो काला बांसुरी वाला सुध बिसरा गयो मोरी रे भजन की शानदार प्रस्तुति दी।
पूजा सैन ने अपनी मनमोहक आवाज से भजन प्रस्तुत करते हुए सुनाया कि कृष्ण भजन तेरे नाम का सहारा त्रिभुवन में गूंजता है को सुन श्रोता कृष्ण भक्ति में डूब गए। गायिका घनिष्ठ कुमारी ने राधा जी का भजन ले गई ले गई वर्षाने की छोरी रे हमारो मन ले गई रे सुनाया, जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो गए और तालियां बजाने से अपने आपको नहीं रोक सके। इसके बाद रमा अंशु और राममणि ने सामुहिक स्वर में बुंदेली गीत मोहे लागे वृंदावन नीको सुनाया तो वहीं ज्योति ने कबीर का भजन मेरा मन दर्पण कहलाए प्रस्तुत किया।
भजन संध्या का संचालन कर रहे पूर्व प्रवक्ता डा0 एलसी अनुरागी ने मुरलिया बाजे रे जमुना के तीर भजन सुनाया और इसके बाद मैया जोड़ी तो सुघर राधे श्याम की हो मां बुंदेली भजन प्रस्तुत किया। जगदीश रिछारिया ने बांसुरी की धुन से तूने कबहुं न कृष्ण कहो भजन सुनाया। भजनों मे गोपाल ने ढोलक से बेहतरीन संगीत सुनाकर लोगों को मदहोश कर दिया। अंत में कामता प्रसाद चौरसिया का भजन जगत चला जाए यहां कोईन रहैया को खूब सराहा गया, इसके बाद मंदिर के पुजारी अनुज कृष्ण शास्त्री ने आए हुए गायकों व भक्तों का आभार व्यक्त कर प्रसाद का वितरण किया। इस मौके पर ओमनारायण दीक्षित, भगवानदास वर्मा, अवधेश सैन, राधेश्याम पुरवार, सुनील कुमार, आदि श्रोता मौजूद रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad