टीकमगढ़। मैं दो-दो मां का बेटा हूं एक तो मेरी जननी है एक तो मेरी पालन हारी यह बात वीर शिवाजी छात्र संघ के संरक्षक प्रवीण कुमार चौधरी ने एक शाम भारत मां के नाम कार्यक्रम के दौरान कही है,बता दे की वीर शिवाजी छात्र संघ के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हार्ल्लास के साथ एक शाम भारत मां के नाम 11 वा वर्ष कार्यक्रम शहर के गांधी चौराहे पर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में ललितपुर ज्ञानेंद्र सिंह एवं उनकी टीम द्वारा देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई इसके बाद कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। वहीं इसके बाद सभी अतिथियों एवं समिति के सभी सदस्यों द्वारा भारत माता की भव्य महा आरती की गई जहां सभी ने भारत माता की भव्य महा आरती की।इसके साथ ही वीर शिवाजी छात्र संघ द्वारा कार्यक्रम में लकी ड्रा का कार्यक्रम भी रखा गया था जिसमें सभी प्रतिभाओं को के लिए 11 पुरस्कार रखे गए थे।जिसमें लकी ड्रा कूपन से जीतने वाले प्रतिभागी प्रथम पुरस्कार प्रेस सुनील कुमार गुप्ता निवासी एकता
कॉलोनीद्वितीय पुरस्कार इलेक्ट्रिक हीटर आदिल खान शेखों का मोहल्ला तृतीय पुरस्कार होम थिएटर भूपेंद्र कुशवाहा आलमपुरा चतुर्थ पुरस्कार सीलिंग फैन:-रूचित चौधरी पहाड़ी खुर्द पंचम पुरस्कार इंडक्शन चूल्हा दीपक श्रीवास मोगान छटवा पुरस्कार जूस मेकर दामोदर ठेकेदार राजमहल सातवां पुरस्कार नगद पुरस्कार ₹1100 काव्य मुकशा मझपुरा मोहल्ला आठवां पुरस्कार मिक्सी मशीन अमित जैन टीकमगढ़ नवमां पुरस्कार साइकिल वेद जैन छोटी देवी जी दसवां पुरस्कार मोबाइल प्रदुमन सोनी राजमहल 11वां पुरस्कार एलइडी टीवी आनंद कुशवाहा मामोम दरवाजा को मंच से ही घोषित कर इनाम वितरित की गई। इसके साथी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर शिवाजी छात्र संघ के संरक्षक प्रवीण कुमार चौधरी ने कार्यक्रम में पधारे लोगों एवं सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वीर शिवाजी छात्र संघ के द्वारा आज 11 वर्ष कार्यक्रम आयोजित पूर्ण कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम मैं आप सभी के सहयोग से ही करता आ रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा। मैं आप सभी से आशा करता हूं कि जिस तरह 11 वर्ष पूर्ण आज हम सभी ने किए हैं इसी तरह मुझे आगे भी ऐसा आप सभी का सहयोग मिलता रहेगा ताकि मैं और इस कार्यक्रम को भव्य रूप दे सकूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार हमारी समिति ने लकी ड्रा कूपन का कार्यक्रम भी रखा था जिसमें 11 प्रतिभागियों को 11 पुरस्कार वितरित किए गए हैं मैं उन सभी को बधाई एवं शुभकामना देता हूं।इसके अलावा वीर शिवाजी छात्र संघ के द्वारा शहर के प्रतिभागी एवं टॉप मेरिट लिस्ट में आए छात्रों एवं शहीद हुए परिजनों का भी स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में शहर के गण एवं वरिष्ठ जन समिति के सदस्य गण सहित सैकड़ो की संख्या में लोग कार्यक्रम देखने मौजूद रहे।


