0 ग्राम कैडी से कुआं पूजन कार्यक्रम संपन्न करने के बाद डीजे वापस से वापस लौट रहे थे युवक
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। कुआं पूजन कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद लौट रहा डीजे वाहन नशे में धुत तीन बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर पलट गया, जिससे डीजे वाहन में बैठा ग्राम मढ़ारी निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मौत की खबर मिलते परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है जबकि ग्राम में गमनीन माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ग्राम मुढारी निवासी मोहन अहिरवार का डीजे यूपी एमपी बार्डर के समीप मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम कैडी मे कुआं पूजन समारोह गया हुआ था साथ में कुछ मजदूर डीजे के साथ गए हुए थे। सोमवार की रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सुरेंद्र अहिरवार व उनके चाचा का लड़का विश्वनाथ अहिरवार डीजे वाहन में सवार होकर वापस मुढारी गांव आ रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार तीन युवक शराब के नशे में डीजे वाहन को ओवरटेक करने लगे तभी डीजे चालक ने वाहन से संतुलन खो दिया और सड़क किनारे वाहन पलट गया।
डीजे वाहन पलटते ही उसमे सवार दोनो युवक दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल छतपुर ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने घायलों को चेकअप करते हुए विश्वनाथ (20) पुत्र मुन्ना अहिरवार को मृत घोषित कर दिया और सुरेंद्र को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन सदमे में है तो वहीं ग्राम में भी गमगीन माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करने के बाद सरकारी वाहन से ग्राम मुढारी में मृतक युवक का शव परिजनों को सौंप दिया है।
डीजे वाहन असंतुलित होकर पलटा एक की मौत एक घायल
January 28, 2025
Tags
