0 आंगनबाड़ी तकियापुरा और गंगवापुरा में लगाए गए कैंप में दी गई कार्यक्रम की जानकारी
शुभ न्यूज महोबा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वस्थ्य टीमों द्वारा ग्राम जैतपुर की आंगनबाडी तकियापुरा व आंगनबाडी गंगवापुरा में पहुंकर 121 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बच्चों में एनीमिया, विटामिन ए, विटामिन डी, दांतों, आंखों, त्वचा, बालों तथा दिमागी तौर पर कमजोरी तो नहीं है इसका भी परीक्षण किया गया। इस मौके पर आंगनबाडी केंद्रों में बच्चों की अधिक भीड़ नजर आई। इस मौके पर डाक्टरों द्वारा बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और सर्दी से बचाव के बावत बच्चों व उनके अभिभावकों को जानकारी भी दी गई।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग की प्रथम टीम ने आंगनबाड़ी तकियापुरा में कैंप लगाया, जहां पर 58 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की दूसरी टीम ने आंगनबाड़ी गंगवापुरा में कैंप लगाकर 63 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण दौरान दिमागी तौर सभी बच्चे सही पाए गए, लेकिन कुछ बच्चों में विटामिन ए, विटामिन डी, दांतों की समस्या होने पर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित देकर अभिभावकों को बच्चों का ध्यान रखने की सलाह दी गई। डाक्टरों द्वारा एक एक बच्चे का संतोषजनक तरीके से परीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य परीक्षण दौरान डा0 पीएन शर्मा द्वारा सरकार द्वारा चलाया जा रहा बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) का उद्देश्य जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चों में जन्म के समय दोष, कमी, रोग, विकलांगता सहित विकास में देरी को कवर करने के लिए कार्यक्रम की शुरू किया गया है। बताया कि 0-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का विशेष रूप से जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (डीईआईसी) स्तर पर प्रबंधन किया जाता है, जबकि 6-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए, स्थितियों का प्रबंधन मौजूदा सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के माध्यम से किया जाएगा। शिविर दौरान डाक्टरों द्वारा सर्दी से बचाव के बावत जानकारी दी गई। इस मौके पर डा0 रोशनी गुप्ता अमित गंगेले, संगीता आँगनबाडी स्नेहलता, धनकुंवर सहित तमाम स्वास्थ्य टीम के सदस्य मौजूद रहे।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 121 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
January 18, 2025
Tags

