0 वीरभूमि महाविद्यालय में पीएम सीएम के घरौनी वितरण कार्यक्रम का लोगों ने देखा सजीव प्रसारण
शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा में स्वामित्व योजना अंतर्गत शनिवार को घरौनी वितरण कार्यक्रम का जन प्रतिधिनियों की मौजूदगी में सपन्न किया गया। कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घरौनी के इलेक्ट्रानिक वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया साथ ही पीएम ने लाभार्थियों से किए गए संवाद कार्यक्रम का भी अवलोकन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री के घरौनी वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस मौके पर जिले के लाभार्थियों को घरौनी के प्रमाण पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम दौरान डीएम द्वारा नशामुक्त की उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।
घरौनी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवित कर कराई, इसके बाद जनपद के विभिन्न लाभार्थियों को जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत व जिलाधिकारी द्वारा अपने हाथों से घरौनी वितरित किया तथा लाभार्थियों को घर के मालिकाना हक मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि घर का मालिकाना हक वैध प्रपत्र मिलने से अब किसी प्रकार का झगड़ा आदि नहीं हो सकेगा तथा जरूरत के समय में लोगो को ऋण भी मिल सकेगा। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव गांव तक नल से जल उपलब्ध कराया जा रहा है। किसानों महिलाओं युवाओ गरीबों के हित में अनेक योजनाएं लागू की गयीं हैं, जिनका लाभ सभी को मिल रहा है। उन्होंने लोगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
घरौनी वितरण कार्यक्रम में जनपद के चार ग्राम जिनमें तहसील महोबा के ग्राम पवा, तहसील चरखारी के ग्राम वरदा, लुहारी एवं तहसील कुलपहाड़ के ग्राम रूरी खुर्द में डिजिटल घरौनी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नें उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता एवं नशामुक्त की शपथ दिलायी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष महोबा डॉ संतोष चौरसिया, अध्यक्ष हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक श्री चक्रपाणी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, सीडीओ हरेंद्र कुमार सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, एडीएम न्यायिक शिशिर कुमार, एडीएम नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

.jpeg)
