15 फिट का अजगर
January 04, 2025
छतरपुर, ईशानगर क्षेत्र की ग्र्राम पंचायत रामपुर के रमनपुरा में शनिवार को एक खेत में 15 फिट लंबा अजगर सांप मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे पचेर घाट ले जाकर धसान नदी में छोड़ दिया गया। बताया गया है कि रमनपुरा में शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे किसान सत्यप्रकाश सिंह के खेत में 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया था, जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां अजगर एक सुरंग में बैठ हुआ था। वन विभाग के चार सदस्यीय दल ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया। वन परिक्षेत्र अधिकारी स्वामी प्रसाद शर्मा के साथ वनरक्षक शेख वसीम, जितेंद्र गुप्ता, देवेंद्र पाठक की इस कार्य में सराहनी भूमिका रही। वहीं ईशानगर सरपंच प्रतिनिधि जलज मिश्रा भी मौके पर मौजूद रहे।
Tags

